Kushinagar: पुलिस से पहले किया मुठभेड़, अब दोनों अपराधी मांग रहे माफी, ऑर्केस्ट्रा डांसर को किया था अगवा

मंगलवार को पुलिस की मुठभेड़ में दो अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों अपराधियों के द्वारा दो युवतियों को अगवा करने के मामले में तलाश जारी थी।

सूबे में अपराधियों पर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। किसी भी अपराधियों की योगी सरकार में खैर नहीं है। इसी बीच कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंगलवार को पुलिस की मुठभेड़ में दो अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों अपराधियों के द्वारा दो युवतियों को अगवा करने के मामले में तलाश जारी थी।

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए आरोपी

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा करते हुए कहा कि मंगलवार सुबह रामकोला थाना इलाके परोरहा नहर के पास अपराधियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ दोनों आरोपी लंगड़े हो गए। जिसके बाद अब माफी मांग रहे हैं। दरअसल, 8 सितंबर की रात ऑर्केस्ट्रा की दो डांसर को एक गैंग ने अगवा किया था। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई थी। हालांकि पुलिस ने एक दिन पहले ही मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना में शामिल दो और आरोपियों की तलाश जारी थी। जिसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

चारपहिया वाहन समेत कई सामान बरामद

पकड़े गए अपराधियों का नाम निसार अंसारी और आदित्य साहनी है। जिन पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से घटना में शामिल दो फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक बिना नंबर का बाइक बरामद हुआ है। इसके अलावा अपराधियों के पास से फैक्ट्री मेड अवैध रिपीटर, एक यूएसए मेडल पिस्टर और अन्य असलहों के साथ नेपाल करेंसी, नेपाली सिम कॉर्ड और 63,600 रूपए की नकदी बरामद हुई है।

Related Articles

Back to top button