ललितपुर पुलिस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अबैध अश्लाह फैक्ट्री का खुलासा किया साथ ही अबैध अश्लाह बनाने बाले दो टॉप टेन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर अबैध असलाह बनाये जा थे। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और बानपुर पुलिस ने ग्राम कैलगुवा में जामनी नदी के किनारे एक कोठरी में अबैध अश्लाह फैक्ट्री पर छापा मारकर दो टॉप-10 बदमाशो को भारी मात्रा अबैध असलाहों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से लगभग एक दर्जन बने अधबने देशी तमंचा और बंदूको के साथ भारी मात्रा में जिंदा और खोखा कारतूस के साथ अबैध अश्लाह बनाने बाले उपकरणों को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो बदमाश जिले के टॉप-10 बदमाशो में शामिल है दोनो हिस्ट्रीशीटर है और संगीन अपराधों के 15-15 मामले दर्ज है।