
लखनऊ। लखनऊ के ताज होटल के कमरे में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। लीजेंड लीग के खिलाड़ी मिशेल जॉनसन के कमरे में सांप निकला है। जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। बता दें, लखनऊ में ताज होटल में क्रिकेट टीम रुकी हुई है। वहीं ताज होटल के रूम में निकले सांप की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
लीजेंड लीग के खिलाड़ी मिशेल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “किसी को पता है कि यह किस प्रकार का सांप है ?? बस मेरे कमरे के दरवाजे पर लटक रहा था, ”जॉनसन की इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने कमेंट किया है।
वहीं दूसरी पोस्ट में खिलाड़ी जॉनसन ने लिखा इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी अनिश्चित है कि यह वास्तव में क्या है। लखनऊ, भारत में अब तक का दिलचस्प प्रवास है। बता दें, ताज होटल में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों की टीम रुकी हुई है। ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज वाली इमोजी शेयर की, वहीं वर्नोन फिलेंडर ने भी जॉनसन की पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दिया है।