ब्रिटेन में चल रहे प्रधानमंत्री चुनाव की रेस सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस ने जीत ली है. जुलाई में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद, चल रहे सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की आंतरिक नेतृत्व प्रतियोगिता में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को 20,927 वोटों से हरा दिया. लिज ट्रस को कुल 81,326 वोट मिले जबकि ऋषि सुनक के खाते में 60,399 मत आए.
अब से लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी. उन्होंने ऐसे समय में सत्ता संभाली है ब्रिटेन देश में लोगों के सामने जीविका संकट, औद्योगिक अशांति और मंदी जैसी गंभीर चुनौतियां हैं. चुनाव के दौरान 47 वर्षीय ट्रस ने वादा किया था कि वह ब्रिटेन की इन मौजूदा चुनौतियां से निपटने के लिए तेजी के साथ काम करेंगी और देश को मंदी के दौर से भी उबारेंगी.
अपने चुनावी संबोधनों के दौरान उन्होंने कहा था कि एक सप्ताह के भीतर वह बढ़ते ऊर्जा बिलों से निपटने और भविष्य में ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना के साथ देश की बेहतरी के लिए काम करेंगी.
बता दें की ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार को बदलने की दौड़ में लंबे समय से चर्चा में थी. इस चुनाव को जीतने के साथ ही ट्रस 2015 के चुनाव के बाद से कंजरवेटिव पार्टी की चौथी प्रधानमंत्री होंगी.