संभल में सबसे अधिक, बरेली में सबसे कम, चुनाव आयोग ने जारी किए दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े

दोपहर एक बजे तक संभल में सबसे अधिक 42.97 प्रतिशत जबकि बरेली में सबसे कम 34.95 प्रतिशत मतदान हुआ है..........

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी के 10 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक का डाटा जारी कर दिया है। दोपहर एक बजे तक संभल में सबसे अधिक 42.97 प्रतिशत जबकि बरेली में सबसे कम 34.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संभल में 42.97, हाथरस में 37.73, आगरा में 36.89, फतेहपुर सीकरी में 39.09, फिरोजाबाद में 40.06, मैनपुरी में 38.32, एटा में 39.87, बदायूं में 34.95, आंवला में 36.95 और बरेली में 34.93 प्रतिशत मतदान हुए। दोपहर एक बजे तक कुल औसत मतदान 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

देखें लिस्ट

Related Articles

Back to top button