आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर लालबाग का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम बोले, कोरोना की तीसरी लहर में रिकवरी रेट बढ़ा है। लोग 3 से 5 दिन में ठीक हो रहे हैं। सतर्कता और सावधानी सबसे बड़ा उपाय है। बच्चों,बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा।
सीएम योगी ने कहा, हमने घरों में इलाज का इंतजाम किया गया। ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में ना लें। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचिए। भीड़भाड़ में ना जाएं, मास्क का प्रयोग करें। 2 से ढाई लाख कोविड टेस्ट रोज हो रहे हैं। सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवा लें। सीएम योगी ने प्रदेश की जनता से अपील की।
सीएम ने कहा, सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा लें। बुजुर्गों को आज से बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसका देश में प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। हाल में देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 9.28% है और इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 7,23,619 हो चुकी है।