लखनऊ: राजेश्वर सिंह के नामांकन के बाद बोले महेंद्र सिंह- BJP करने जा रही अच्छा प्रदर्शन, विपक्ष के दावे 10 मार्च के बाद धरे रह जाएंगे

लखनऊ. लखनऊ में बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को इस बार सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। राजेश्वर के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर नामांकन में मौजूद रहे।

लखनऊ. लखनऊ में बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को इस बार सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। राजेश्वर के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री महेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर नामांकन में मौजूद रहे।

यूपी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह गुरुवार को सरोजनीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के नामांकन में शामिल हुए। नामांकन में पहुंचे महेंद्र सिंह का कहना है कि विधानसभा 2022 के चुनाव में बीजेपी एक बार फिर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है और जो विपक्षी पार्टियों के तमाम दावे है वो 10 मार्च के बाद धरे रह जायेंगे। क्योंकि लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी तमाम सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाने जा रही है।

नामांकन दाखिल करने के बाद राजेश्वर सिंह ने कहा कि पार्टी ने उनको मौक़ा दिया है जिसके लिए वो बीजेपी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व मुख्यमंत्री का आभार जताते है और वो सरोजनीनगर सीट पर भारी मतो से विजय दर्ज करेंगे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार बीजेपी पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए लखनऊ की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और 10 मार्च के बाद बीजेपी दोबारा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

Related Articles

Back to top button