लखनऊ : भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आज सुबह 10 बजे बीजेपी की बड़ी बैठकें आयोजित की गई हैं। भाजपा के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सह प्रभारियों की टीम प्रदेश के नेताओं संग चुनावी रणनीति पर मंथन करेगी। इस बैठक में पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। वहीं अलग-अलग दलों के नेता थामेंगे बीजेपी का दामन।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर आज सुबह बीजेपी की बड़ी बैठक है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता व केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली बैठक में सीएम योगी सुनील बंसल और दोनों डिप्टी सीएम होंगे शामिल और यूपी कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के अलावा यूपी कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों सहित कुछ अन्य पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता सम्मिलित होंगे। सभी पदाधिकारियों के साथ आने वाले चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति।