Lucknow Traffic Diversion: मोहर्रम जुलूस के चलते शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें

मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के यातायात नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगा, बल्कि यह यातायात कश्मीरी मोहल्ला होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Lucknow Traffic Diversion: रजाधानी लखनऊ में सोमवार को 09वीं मोहर्रम ’’शबे-आशूर’’ का जुलूस मुस्लिम समुदाय द्वारा रात 9 बजे नाजिम साहिब का इमामबाड़ा विक्टोरिया स्ट्रीट थानाक्षेत्र चौक से प्रारम्भ होकर अकबरीगेट, मेफेयर तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर तिराहा, मैदान एल0एच0 खॉ, कश्मीरी मोहल्ला होते हुये दरगाह हजरत अब्बास मोहल्ला रूस्तमनगर थानाक्षेत्र सआदतगंज तक निकाली जाएगी।  जिसके चलते 15 और 16 जुलाई को शाम सात बजे से जुलूस के समाप्ती तक यातायात डावर्जन रहेगा। 

यातायात डायवर्जन

1. मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई भी यातायात मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक या मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2. नक्खास तिराहे से कोई भी यातायात मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

3. मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के यातायात नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगा, बल्कि यह यातायात कश्मीरी मोहल्ला होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4. टुड़ियागंज तिराहे से किसी भी प्रकार का यातायात नक्खास या गिरधारी सिंह इण्टर कालेज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

5. मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर किसी भी प्रकार के यातायात नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात काश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

6. दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से किसी भी प्रकार का कोई यातायात शिया यतिम खाना, मंसूर नगर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैम्पवेल रोड/हरदोई रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

7. लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से नक्खास की ओर किसी प्रकार यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8. रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button