लखनऊ विश्वविद्यालय में 21 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम सैलरी 50 हजार

चयनित छात्रों को को पहले रु.10000/   से 50000 स्टाइपेंड दिया जाएगा। संतोषजनक परफॉरमेंस के पश्चात ही जॉब के लिए योग्य होंगे...

लखनऊ विश्वविद्यालय में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा किए जा रहे रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्लेसमेंट के क्रम में आज एक बार फिर शानदार प्लेसमेंट हुए। इस बार प्लेसमेंट प्रतिष्ठित संस्था पीएसवाई में हुए है। पीएसवाई-परीक्षार्थी शिक्षा योजना की अध्ययन विधि सीएलएस विधि (क्लास लेक्चर शीट विधि) है। जिसे भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा कॉपीराइट अनुमोदन प्राप्त हुआ है।

पीएसवाई-परीक्षार्थी शिक्षा योजना (प्लेस लर्निंग) को स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए एक शैक्षिक सहायता सेवा के रूप में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सूचीबद्ध किया गया है। निदेशक सीपीसी प्रो मधुरिमा लाल ने सभी चयनित छात्रों को जॉइन करने हेतु निर्देश जारी कर दिए है ।

चयनित छात्रों को को पहले रु.10000/   से 50000 स्टाइपेंड दिया जाएगा। संतोषजनक परफॉरमेंस के पश्चात ही जॉब के लिए योग्य होंगे। प्रोफेसर मधुरिमा लाल ने बताया कि CPC नित्य प्रति ही  बड़ी तादात में प्लेसमेंट करा रहा है। क्योंकि कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की  प्राथमिकताओं में छात्रों का गरिमा युक्त प्लेसमेंट सबसे पहले आता है।

प्रोफेसर लाल ने ये भी बताया कि प्लेसमेंट सेल हर ड्राइव के पहले अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग उस कंपनी की आवश्यकतानुसार वे स्वयं  करती है। ताकि हर अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पूरे विश्वास के साथ तैयार रहे।

Related Articles

Back to top button