अलीगढ़ और मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा से छेड़छाड़, क्षत्रिय महासभा नाराज

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ के विरोध में अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा का गुस्सा फूट पड़ा है.

अलीगढ़ और मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा से छेड़छाड़ की घटना सामने आ रही है। इसके बाद से क्षत्रिय महासभा विरोध दर्ज कराया है। महासभा ने ADM सिटी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ की गई छेड़छाड़ के विरोध में अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा का गुस्सा फूट पड़ा है। मैनपुरी में हुई घटना के विरोध में अलीगढ़ में क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन रविवार को एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान कड़ी कार्रवाई न होने पर क्षत्रिय महासभा ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन का ऐलान किया है।

क्षत्रिय महासभा ने कहा कि मैनपुरी में शनिवार को अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई और उनके हाथ में सपा का झंडा थमा दिया गया। यह क्षत्रिय समाज का अपमान है। इसी के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को दिया गया है। कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। 

Related Articles

Back to top button