
महोबा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महोबा जिले को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने 9 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा सरकार की विकास की आधुनिक सोच है, जिसकी वजह से सड़कों का जाल और विकास का रास्ता तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ में मौजूद रहे।
सोमवार को महोबा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा सरकार की विकास की आधुनिक सोच की वजह से आज 9 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। सड़कों का जाल विकास का रास्ता होता है। कनेक्टिविटी बेहतर होने से विकास तेजी से होता है। बुंदेलखंड में आज हर घर नल है, बुंदेलखंड अब पानी के लिए नहीं तरसता है, आज बुंदेलखंड बहुत आगे बढ़ चुका है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे अब चित्रकूट तक होगा। आज हमारा संकल्प पूरा हो रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्गों का हुआ शिलान्यास
महोबा के 2 ओवरब्रिज,बांदा ओवरब्रिज का शिलान्यास
कबरई-कानपुर 122 किमी हाइवे का करेंगे शिलान्यास
कबरई-कैमाहा 46 किमी फोरलेन हाइवे का शिलान्यास
कबरई-कैमाहा पर आउटर सर्किल का होगा शिलान्यास
बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 4.15 बजे महोबा पहुंचे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी साथ मौजूद रहे। सीएम योगी ने 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पुलिस लाइन के मोदी ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।