Mahoba: CM योगी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान की हुई शुरुआत, डीएम ने ई-रिक्शा चालकों की रैली को दिखाई हरी झंडी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महोबा में आज परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान डीएम ने जिला सहायक परिवहन कार्यालय में एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान में वाहन चालकों सुरक्षित ड्राइव करने के लिए प्रेरित कर ई रिक्शा चालकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महोबा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महोबा में आज परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान डीएम ने जिला सहायक परिवहन कार्यालय में एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान में वाहन चालकों सुरक्षित ड्राइव करने के लिए प्रेरित कर ई रिक्शा चालकों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महोबा जिला अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है। आने वाले समय में इस अभियान को और तेज बनाते हुए सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट व सुरक्षा नियमों के दायरे में वाहन चलाने के निर्देश दिए जाएंगे । दो पहिया चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर आदि लगाकर उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अधिकारी ने बैटरी रिक्शा चालकों की रैली को झंडी दिखाकर की।

डीएम द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवियों आम जनों महिलाओं छात्र-छात्राओं को सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई गई है। महोबा में एक माह चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत हुई है। डीएम द्वारा मोटर बंधुओं को सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ दिलाई गई । ड्राइवरों को सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Nevoile de lumină solară ale Un incident neașteptat: ce trebuie să faceți cu Un cardiolog avertizează că sarea este cea mai