Uttar Pradesh: मैनपुरी में शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने वर्दी की गरिमा को शर्मसार कर दिया। इनको वर्दी मिलती हैं जनता की देश की सेवा करने के लिए.. लेकिन आज कुछ पुलिस के कर्मचारी इस वर्दी की गरिमा को भूल गए हैं…. तभी तो ऐसे मामले सामने आ रहे हैं…
कुर्सी से गिरते दिखे दारोगा
दरअसल दारोगा एदल सिंह, जो बारावफात के अवसर पर छिबरामऊ चुंगी बेवर में ड्यूटी पर थे, नशे की हालत में कई बार कुर्सी से गिरते हुए देखे गए। इस शर्मनाक दरकत ने दारोगा की कार्यशैली और उसकी जिम्मेदारी पर सवाल उठा दिए हैं।