
शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड के बीच दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है. शुक्रवार देर शाम दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के आदेशों पर 12 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर/पोस्टिंंग आर्डर जारी किए गए.
एक तरफ जहां नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर लगातार 13 घंटे से सीबीआई की छापेमारी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली उपराज्यपाल के आदेशों पर आज 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर/पोस्टिंग फरमान जारी कर दिया गया है.
दिल्ली सेवाएं विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी अंजू मंगला की ओर से सभी आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के आदेश जारी किए गए हैं.1990 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण, 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह, और 2003 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी विवेक पांडे पर यह ट्रांसफर/पोस्टिंग आदेश लागू होगा.
इन आईएएस अधिकारियों के अलावा 2004 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी शूरवीर सिंह और गरिमा गुप्ता साथ ही 2005 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी आशीष माधोराव, 2007 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय और विजेंद्र सिंह रावत पर भी यह ट्रांसफर/पोस्टिंग आदेश लागू होगा.
वहीं साल 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार और कल्याण सहाय मीणा, 2012 बैच की एजीएमयूटी कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी सोनल स्वरूप और 2013 बैच के एजीएमयूटी कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी हेमत कुमार समेत 12 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है.