मंगलवार को राजधानी लखनऊ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान कुल 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मंगलवार को चली योगी कैबिनेट बैठक में 18 नई नगर पंचायतों के गठन के साथ 20 नगर निकायों के सीमा विस्तार का फैसला लिया गया. इसके साथ ही योगी सरकार ने मौजूदा बॉयलर नीति में भी बड़ा बदलाव किया है.
प्राकृतिक खेती पर फोकस
यूपी में अब से बिना अनुमति के बॉयलर ले जाने पर जुर्माना लगेगा. प्रदेश की योगी सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिशा में भी कार्यरत है लिहाजा कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे से संबंधित अहम फैसला लिया गया. योगी कैबिनेट ने बुंदेलखंड के सभी विकास खंडों में प्राकृतिक खेती के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 68.83 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं हैं.
शोधार्थियों को सौगात
आधुनिकता के इस दौर में शोध, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और तकनिकी क्षेत्रों में यूपी की बड़ी भूमिका हो इस लिहाज से भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता की एक झलक योगी कैबिनेट के उस बड़े फैसले में दिखी है जिसमें शोधार्थियों को सरकार बड़ी सौगात दे रही है.
कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि प्रदेशभर में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लागू की जाएगी जिसके तहत 100 विकास खंडों में 100 शोधार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी. शोधार्थियों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने 20 हजार रुपए प्रतिमाह की फेलोशिप योजना को मंजूरी दी है.
यूपी ऐसे बनेगा ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में चले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में एक तरफ जहां शिक्षा से लेकर कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए वहीं दूसरी तरफ प्रदेश को अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से एक मजबूत प्रदेश बनाने की दिशा में भी कई अहम फैसले लिए गए. प्रदेश सरकार ने राज्य को 1 अरब डॉलर की अर्थव्यस्था बनाने के लिए कंसल्टेंट चयन को मंजूरी दे दी है.
ग्रेटर नोएडा और मथुरा को मिलेगी विश्वविद्यालय की सौगात
प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में 125 पुराने वाहनों के निष्प्रयोजन को मंजूरी देने के साथ नए वाहन खरीद को भी मंजूरी दी गई. इसके साथ ही निजी विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत ग्रेटर नोएडा और मथुरा में 2 निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में सम्राट पृथ्वीराज चौहान को टैक्स फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जो औपचारिक रही.