HMA ग्रुप पर आईटी की छापेमारी में कई चौकाने वाले खुलासे, करोड़ों रुपए के लेनदेन का नहीं मिला हिसाब

दिल्ली : देश का टॉप तीन मीट कारोबारियों में शामिल जुल्फिकार का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, आयकर विभाग की रेड में HMA ग्रुप के कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, कश्मीरी गार्ड और पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने दायरा बढ़ा दिया है.

आपको बता दे की आईटी रेड में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमे वेंडर कंपनियों के संचालकों की माली हालत करोड़ों में है, इसका पता कंपनी में काम करने वाले इसरार के खाते से हुआ जिसमे करोड़ों करोड़ों का लेनदेन हुआ है पर कंपनी के कर्मचारी इसरार को इस बारे में कुछ भी नहीं पता है.

इसरार के अलावा कंपनी में काम करने वाले कई अन्य कर्मचारी भी आईटी की राडार पर है और उनके खातों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जिनको कंपनी के वेंडर के रूप में दर्शाया गया है। आईटी के सूत्रों से पता चला है की इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है.

आपको बता दे कि HMA ग्रुप मीट का कारोबार करता है और देश की टॉप तीन मीट कंपनियों में से एक है, HMA ग्रुप का आगरा, उन्नाव में स्लॉटर हाउस है इस ग्रुप का व्यापर देश के कई प्रदेशों में फैला हुआ है। पिछले कई दिनों से HMA ग्रुप के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है.

Related Articles

Back to top button