नगर निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने बुलाई आज पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक

निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की 27-28 मई को एक अहम बैठक बुलाई है। बता दे कि 27 मई को वह मुख्य जोन प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी जबकि 28 मई को जिलाध्यक्षों के साथ और इस बैठक में वह जिलाध्यक्षों से बातचीत कर उन्हें निकाय चुनाव की जिम्मेदारियां भी सौंपेंगी।

निकाय चुनाव को लेकर बसपा  सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की 27-28 मई को एक अहम बैठक बुलाई है। बता दे कि  27 मई को वह मुख्य जोन प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी जबकि 28 मई को जिलाध्यक्षों के साथ और इस बैठक में वह जिलाध्यक्षों से बातचीत कर उन्हें निकाय चुनाव की जिम्मेदारियां भी सौंपेंगी।

वहीं इस पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कल बजट को घिसापिटा बताया उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा व अविश्वनीय तथा जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहाँ के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है।“

एक अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहाँ किए गए। स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहाँ से बनेगी। जनता की आँख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?”

Related Articles

Back to top button