मायावती ने मीडिया से किया अनुरोध, कहा – दलित समाज के मामलों में अपनी सोंच सुधारे जातिवादी मीडिया

मायावती ने सोमवार को मीडिया को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होने बीएसपी प्रमुख के नाम के साथ खिलवाड़ होने को लेकर अपनी बात कही। तीन भागों में किए गए अपने ट्वीट के पहले भाग में उन्होने कहा कि मीडिया में जातिवादी मानसिकता वाले एक वर्ग द्वारा ’व्यक्ति विशेष’ कार्यक्रम में कमजोर व उपेक्षित वर्गों को उनका संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का जीवन दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली बीएसपी प्रमुख के नाम के साथ खिलवाड़ अनुचित व गैरजिम्मेदाराना है।

आगे अगले भाग में उन्होने मीडिया पर हमला जारी रखते हुए कहा – ऐसे मीडिया वर्ग किसी की अंधी नकल करने के बजाय खुद की पड़ताल/सम्पर्क के बाद ही जीवन परिचय लिखें, क्योंकि इनको जन्म से लेकर अब तक मायावती तथा सम्मान से सभी छोटे-बड़े बहनजी कहकर ही सम्बोधित करते हैं अर्थात् चन्द्रावती व अन्य किसी और नाम से नहीं। अतः गलत नाम प्रचारित करना निन्दनीय है।

अपने ट्वीट के अन्तिम भाग में उन्होने कहा – मीडिया से अनुरोध है कि किसी भी विशेष व्यक्तित्व के बारे में कोई जानकारी देने से पहले, सही तथ्यों की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें, वरना गलत सूचना देने से मीडिया से लोगों का विश्वास ही उठ जाएगा। खासकर दलित समाज के मामले में जातिवादी मीडिया अपनी सोच जरूर सुधार ले तो बेहत्तर है।

Related Articles

Back to top button
Live TV