जीएसटी छापेमारी पर मायावती का बड़ा हमला, बोली- सरकार की गलत नीतियों के चलते जीएसटी के जंजाल में व्यापारी वर्ग

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज सरकार पर जीएसटी के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते जीएसटी के जंजाल से पीड़ित व्यापारी वर्ग पर अब जीएसटी सर्वे छापेमारी करवा कर सरकार व्यापारी वर्ग को परेशान कर रही है। जबकि पहले से ही गरीबी बेरोजगारी गरीबी मंहगाई के इस दौर में लोगो की क्रय शक्ति पहले से कम है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं में पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकाने को लोग मजबूर है लेकिन सरकार जीएसटी कलेक्शन में मस्त है और जनता त्रस्त है।

मायावती ने आगे कहा कि गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई के इस कठिन दौर में लोगों की क्रय शक्ति काफी घट गई है, फिर भी गरीब व मजदूर वर्ग दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी जीएसटी की महंगी दर चुकानेे को मजबूर है, किन्तु सरकार निश्चिन्त है कि उसका जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है, क्या ऐसी सोच उचित, जनहितैषी है ?

भारत-चीन संघर्ष पर कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी- मायावती

अरुणाचल प्रदेश स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तवांग में भारतीय सेना और चाइनीज पीएलए के बीच झड़प को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट सामने आया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा,” अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरन्त कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी।

Related Articles

Back to top button
Live TV