
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में हर तरफ बवाल मचा हुआ है। बसपा सप्रीमों मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि “प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद इस सम्बंध में काफी आपाधापी में अब तक की गई पुलिस कार्रवाई जो जनता के सामने आई है, उससे लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति भारी संदेह है कि क्या सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दूसरा ’विकास दूबे काण्ड’ करेगी?”
मायावती ने कहा कि “वैसे पुराने राजू पाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हुई हत्या को लेकर यूपी सरकार खासकर कानून व्यवस्था को लेकर काफी तनाव व दबाव में है, किन्तु पूरा देश देख रहा है कि क्या सरकार कानून द्वारा कानून के राज पर अमल करेगी या अपराधियों को सड़क पर समाप्त करके अपराध रोकेगी?”
➡️बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 7, 2023
➡️उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की विफलता-मायावती
➡️अबतक की पुलिस कार्रवाई जनता के सामने है-मायावती
➡️लोगों में यूपी में कानून के राज के प्रति संदेह-मायावती
➡️क्या सरकार दूसरा 'विकास दुबे काण्ड' करेगी?-मायावती.#Lucknow @Mayawati… https://t.co/lRXkmNb4Hp pic.twitter.com/7jqipdPFbO
इससे पहले मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि “यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है, उन्होने कहा कि जू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।