
भारतीय सिनेमा के लिए इस साल कई बेहतरीन फिल्मों की रिलीज के साथ एक शानदार शुरुआत हुई, चाहे वह “द कश्मीर फाइल्स”, “आरआरआर”, “अटैक”, “राधे श्याम”, “दासवी”, “बीस्ट” और अब बहुप्रतीक्षित कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जो 14 अप्रैल को रिलीज हो गई।
बता दे कि इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहें थे और यह फिल्म 2022 की बड़ी रिलीज में से एक थी, वहीं फिल्म की रिलीज के बाद से ही ट्विटर पर केजीएफ 2, ट्रेंड हो रहा हैं। बता दे कि इस फिल्म को दुनिया भर में 10,000 से अधिक स्क्रीनि पर रिलीज किया गया है।
वहीं इस फिल्म ने 8 दिनो में वर्ल्डवाइड 750 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि 8 दिनों में ही अपने हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने 264 करोड़ रुपये की कमाई कर पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने के फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना गई।