अधर में लटका मिनी स्टेडियम, शिलान्यास के ढाई साल गुजर जाने के बाद भी नहीं लग सकी एक भी ईंट

कालाढूंगी पहुंची प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह देउपा और खेल कोच मनमोहन बसेड़ा ने मंत्री को ज्ञापन देकर कालाढूंगी के अधर में लटके मिनी स्टेडियम का कार्य शुरू कराने की मांग की।

कालाढूंगी पहुंची प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह देउपा और खेल कोच मनमोहन बसेड़ा ने मंत्री को ज्ञापन देकर कालाढूंगी के अधर में लटके मिनी स्टेडियम का कार्य शुरू कराने की मांग की।

उन्होंने मंत्री को बताया कि शिलान्यास के ढाई साल गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य के नाम पर एक ईंट भी नहीं लग सकी है। क्षेत्रीय विकास एवं सपोर्टस समिति और खिलाड़ियों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मिनी स्टेडियम स्वीकृत हुआ था। जिसके लिए बाकायदा कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की मौजूदगी में 4 फरवरी 2020 को खेल एवं  युवा कल्याण मंत्री रहते अरविंद पांडे द्वारा इसका शिलान्यास भी किया गया था।

लेकिन तब से आजतक मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी अड़चन आ रही है। उसको दूर करते हुए जल्द ही निर्माण शुरू कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button