Lucknow News : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान पर जमकर लताड़ा है. दरअसल दिपावली के दिन जहां देशभर में लोगों के द्वारा मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जा रही थी. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या मां लक्ष्मी पर विवादित बयान देकर सवाल उठाए थे. जिस पर मंत्री संजय निषाद ने हमला बोलते हुए बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्या को पागल कुत्ता बताया है.
बता दें कि मंत्री संजय निषाद बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्या पागल कुत्ता है और पागल कुत्ता काटने के लिए इधर उधर घूमता है. स्वामी प्रसाद मौर्या को पागलखाने भेज देना चाहिए. नही तो लोगों को काटने के लिए कुत्ता इधर उधर घूमता है. इस पागल कुत्ते को खत्म कर देना चाहिए. क्योंकि स्वामी प्रसाद का जहर पता नहीं कहां कहां जाएगा. स्वामी प्रसाद मौर्या भाड़े के पहलवान हैं और सपा को ऐसे नेता को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए
ऐसे में ओपी राजभर के बयान पर बोले संजय निषाद कि राजभर भैया को धैर्य से काम लेने की जरूरत है. राजभर भैया ने एक समाज का बीड़ा उठाया है. हमें मिलकर समाज को आगे ले जाना होगा. मैं और ओपी राजभर मंत्री पद के लिए काम नहीं करते. राजभर ने कहा था इंडिया गठबंधन के नेता संपर्क में हैं.