अतीक व अशरफ के हत्याकांड पर मंत्रियों व BJP नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- ‘पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है’

प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के हत्याकांड को लेकर नेताओं की तरह-तरह की प्रक्रिया आ रही हैं. विपक्षी दल के नेता जहां सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता व प्रदेश सरकार में मंत्री इस घटना को पाप-पुण्य का लेखा जोखा बताया है. उनके अलावा कई नेताओं ने व मंत्रियों ने हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

लखनऊ- प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के हत्याकांड को लेकर नेताओं की तरह-तरह की प्रक्रिया आ रही हैं. विपक्षी दल के नेता जहां सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता व प्रदेश सरकार में मंत्री इस घटना को पाप-पुण्य का लेखा जोखा बताया है.

यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, उन्होंने कहा कि ‘पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है’. वहीं डॉन ब्रदर्स की हत्या पर नंद किशोर गुर्जर ने किया ट्वीट लिखा, “भगवान के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं है. जिसने जितना बुरा किया था,उसे उसका फल भुगतना पड़ता है’.

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अतीक व अशरफ के हत्याकांड को लेकर कहा कि ये कुदरत का फैसला है. जुल्म बढ़ता है तो कुदरत सक्रिय होती है. उन्होंने कहा कि ये तालिबानी लेकिन कुदरती फैसला है. वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि हत्याकांड निराशाजनक है, इसकी जांच होगी. उन्होंने कहा इनके आतंक का साम्राज्य चरमरा गया है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

वहीं, अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने लिखा, “कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा” हालंकि कुछ समय के बाद मंत्री ने पोस्ट को डिलीट कर दिया. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इस मामले को लेकर कहा कि इस लोगों ने जनता को जिस तरह से सताया, जमीनों पर कब्जा किया. इन लोगों ने तमाम लोगों को विदा कर दिया. उनके परिजनों की बद्दुआ लगी है, उसी ईश्वर ने यह निर्णय दिया है मैं यही कह सकता हूं.

Related Articles

Back to top button