उपचुनाव में प्रचार करने वाले मंत्री नहीं जा पाएंगे विदेश, ये है बड़ी वजह

लखनऊ : यूपी के आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में जुटी है, जहां यूपी को औद्योगिक क्षेत्र में समृद्ध करने के लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं. सरकार की नजर देश और विदेश के बड़े निवेशकों पर हैं, जिनसे एमओयू के जरिए यूपी में बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हों. इसी कड़ी में सीएम योगी और उनके मंत्री पूंजी निवेश लाने को 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर रवाना होना था.

आपको बता दे की यूपी में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इसके लिए कई मंत्रियो की ड्यूटी भी लगाई गई थी, जिसके चलते कई मंत्रियो को उपचुनाव की जिम्मेद्दारी दी गई है.अब जिन मंत्रियों की ड्यूटी उपचुनाव में लगी है. उनका विदेश दौरा रद्द हो सकता है.

आपको बता दे कि जयवीर सिंह को 18 से 23 नवंबर तक जापान जाना था जबकि मंत्री जयवीर सिंह को मैनपुरी चुनाव की जिम्मेदारी सौपी गई है, वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को 1 से 5 दिसंबर तक दुबई जाना था और अब उनकी ड्यूटी रामपुर उपचुनाव के लिए लगा दी गई है.

वहीं जितिन प्रसाद को 7 से 20 दिसंबर तक म्यूनिख जाना था जबकि उनकी ड्यूटी भी उपचुनाव में लगा दी गई है। इस तरह से कई मंत्रियों को विदेश जाना था लेकिन चुनाव प्रचार के चलते उनका कार्यक्रम निरस्त हो सकता है.

Related Articles

Back to top button