
मिर्जापुर. अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मंगलवार को विंध्याचल धाम पहुंचे। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। मंत्री बनने के बाद पहली बार आशीष पटेल मिर्जापुर पहुंचे। उन्होंने जिले को अपनी कर्मभूमि बताया और एम एल सी चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत को मोदी योगी के कार्यों पर मुहर बताया।
योगी सरकार में पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद मिर्जापुर में पहुंचे आशीष पटेल ने माता विंध्यवासिनी दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह और आशीर्वाद सदैव अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिलता रहा है। 2014 से मिर्जापुर हमारी कर्म भूमि है । एमएलसी चुनाव में जबरदस्त सफलता मिलने पर कहा कि यह मोदी सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं और योगी सरकार के सुशासन का परिणाम और जनता की मुहर है।
बता दें, एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी के 33 सदस्य चुने गए तो वहीं सपा का खाता भी नहीं खुल सका। सपा से अच्छा प्रदर्शन निर्दलीयों का रहा। जिन्होंने 3 सीटें जीतकर सपा को भी पछाड़ दिया।