UP Weather Update: 9-10 जून तक भीषण गर्मी, फिर 11 जून से बारिश से मिलेगी राहत

यूपी में 9-10 जून तक भीषण लू और गर्मी का असर रहेगा, खासकर बुंदेलखंड, विंध्य और मध्य यूपी के जिलों में। लेकिन 11 जून से मॉनसून की बारिश से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी। तब तक गर्मी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है।

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मौजूदा मौसम हालात लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 9 और 10 जून को प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में लू यानी हीटवेव का प्रभाव रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बनी द्रोणी (ट्रफ) के पूर्व की ओर खिसकने के कारण प्रदेश के आसपास कोई बड़ा मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं रहेगा। इसका मतलब है कि अगले 3-4 दिनों तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी।

सबसे ज्यादा गर्मी कहां पड़ेगी?
बुंदेलखंड (बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, उरई), विंध्य (प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र) और पश्चिमी-मध्य यूपी के कई जिलों जैसे आगरा, कानपुर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस में लू चलने की आशंका है। इन इलाकों में गर्मी के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

बारिश कब होगी?
11 जून से मॉनसून में बदलाव की संभावना है। पूर्वी हवाओं के आने से पूर्वी यूपी से बारिश का दौर शुरू होगा, जो धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इस बारिश से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी और लू व भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

सावधानी
इस दौरान लोगों को पानी पीते रहना चाहिए, तेज धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए और बुजुर्ग, बच्चों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Bylinková zahrádka: Příjemná chuť léčivé rostliny jako Nebezpečí záměny na zahradě: Co se Zahrada: Jak se zbavit