Desk : वाटरफॉल पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. पिकनिक मनाने आए तीन युवकों की डूबने से हुई दर्दनाक मौत हो गई. पिछले 10 दिनों में अब तक कुल 8 सैलानियों की डूबने से मौत हुई है. फिर भी प्रशासन मौन साधे खड़ा है. ये हादसा तब हुआ जब अहरौरा थाना क्षेत्र के चुनादरी जलप्रपात पर वाराणसी से आए 6 युवक पिकनिक मनाने आए थे.
जिसमें से संदीप खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार उम्र करीब 26. प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह उम्र करीब-23 वर्ष, रिशु स्नान के दौरान डूब गए. ये सभी वाराणसी के ही निवासी हैं. घटना के बाद एक युवक ने साथियों के डूबने की सूचना जाकर थाने पर दी, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों डूबे हुए युवको के शवों को बाहर निकलवाया.
मृतकों के साथ आए एक उनके साथी सैलानी ने बताया कि सभी साथ ही स्नान कर रहे थे अचानक वे लोग दूसरी ओर जाकर स्नान करने लगे और पैर फिसलने से गहरे पानी में जाकर डूब गए.इस हादसे के बाद से प्रशासन जागा है डीएम ने अग्रिम आदेश तक चुना दरी को बन्द
मृतकों के साथ आए एक उनके साथी सैलानी ने बताया कि सभी साथ ही स्नान कर रहे थे अचानक वे लोग दूसरी ओर जाकर स्नान करने लगे और पैर फिसलने से गहरे पानी में जाकर डूब गए. इस हादसे के बाद से प्रशासन जागा है डीएम ने अग्रिम आदेश तक चुना दरी को बन्द किया गया है, कल से डेढ़ दर्जन पीएसी तैनात करने का आदेश दिया गया है.