
मुरादाबाद; जिले की पुलिस ने अगस्त माह में ऐतिहासिक कार्य किया है. एसएसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस महकमा ने नया कीर्तिमान गढ़ा है. दरअसल, मुरादाबाद पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर टॉप किया है. जिले की पुलिस को इसके लिए 125 में से पूरे 125 नंबर दिए गए हैं. शासन द्वारा यह रैकिंग अगस्त माह के लिए जारी की गई है.
मुरादाबाद जिले की कमान एसएसपी हेमराज मीणा के संभालने के बाद पुलिस विभाग को कई सफलताएं मिली हैं. इसी क्रम में मुरादाबाद पुलिस ने जन शिकायतों के निस्तारण के मामले में यूपी टॉप किया है. IGRS शिकायत निवारण व शीर्ष अधिकारियों द्वारा फरियादियों से लिए गए फीडबैक में भी जिला पुलिस ने बाजी मारी है.
बता दें कि पुलिस को IGRS के माध्यम से कुल 764 शिकायतें मिली थी. इस सभी शिकायतों का निश्चित समय के भीतर निस्तारण किया गया. इसके अलावा मुरादाबाद पुलिस को मुख्यमंत्री कार्यालय से भी 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें 3 दिनों को भीतर निपटा दिया गया. इसी ओवरऑल प्रदर्शन के जरिए मुरादाबाद पुलिस ने प्रदेश में शिकायत निस्तारण के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है.