इस क्षेत्र में पाई जाती हैं 300 से अधिक प्रजातियों की पक्षियां, पर्यटन की हैं अपार संभावनाएं

देश के विभिन्न हिस्सों से टनकपुर पहुंचे पक्षी प्रेमियों ने जंगलो के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के बारे में बर्ड वाचिंग कर जानने का प्रयास किया गया।

चंपावत जिले के टनकपुर में नंधौर सेंचुरी ककराली गेट पर पहली बार पक्षी उत्सव का दो दिवसीय आयोजन शुरू किया गया, आयोजन के पहले दिन ककराली गेट, नंधौर वन्य जीव अभ्यारण्य, किरोड़ा और उचौलीगोठ में पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को बताकर जागरूक किया गया l

देश के विभिन्न हिस्सों से टनकपुर पहुंचे पक्षी प्रेमियों ने जंगलो के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के बारे में बर्ड वाचिंग कर जानने का प्रयास किया गया। पहले बर्ड फेस्टिवल में टनकपुर पहुंचे पक्षी विशेषज्ञ के मुताबिक़ टनकपुर क्षेत्र के आसपास तीन सौ से भी अधिक प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं, जिनसे कनेक्ट होने की आवश्यकता हैं। टनकपुर में पक्षी पर्यटन की अपार संभावनाएं है।

रामनगर से पहुंचे पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया हम लोग यहाँ पर पहली बार पक्षी उत्सव का आयोजन कर रहे हैं, जिसमे पूरी टीम द्वारा जंगलो के अलग अलग हिस्सों में विभिन प्रकार के पक्षियों की प्रजाति के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया इस क्षेत्र में तीन सौ से भी अधिक प्रकार के पक्षी पाये जाते हैं। जिन्हे चिन्हित कर उन्हें इस क्षेत्र में पहचान देने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले समय में पक्षी पर्यटन की संभावनाओं को टनकपुर क्षेत्र में जीवित किया जा सके। साथ ही विभिन्न प्रजातियों का दीदार करने देश भर से पक्षी प्रेमी चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र पहुंच सके।

इसके साथ ही पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट के द्वारा लगभग एक दर्जन पक्षियों की आवाज भी मुंह से निकाल कर उनके महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान पक्षी विशेषज्ञ राजेश भट्ट, भुवन सती, मनोहर सिंह, मनीष सती, नेचर गाइड नरेन्द्र सिंह राठौर, फोटो जर्नलिस्ट अमित शाह, अनमोल नेगी, हेम पंत, ललीत मोहन तिवाड़ी, अजय कन्याल, रविन्द्र त्रिपाठी,अनिल चौधरी,रवि पांडे, रोहताश अग्रवाल,सौरभ कलखुडिया,विनय अरोड़ा “मोनू” रमेश चौहान,आदि मोजूद रहे।

रिपोर्ट- दीपक फुलेरा

Related Articles

Back to top button
Okroshka: bombastická studená Nejzdravější mořské plody: doporučení