पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा भाजपा सरकार पर किए जा रहे जुबानी हमलों के जवाब में अब भाजपा ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हरीश रावत भूल नहीं पाए हैं कि वह सत्ता से बेदखल हो चुके हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज जो छटपटाहट दिखा रहे हैं उसमें कुछ भी सरकार के अगेंस्ट नहीं है बल्कि वह कांग्रेस में ही अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोल कर कांग्रेस में ही वह अपनी जगह बनाने की कोशिश में पूर्व मुख्यमंत्री लगे हुए हैं