
बीते चार दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया. साधना गुप्ता औरैया जिले के विधूना की रहने वालीं थी. फेंफड़े में संक्रमण के चलते कुछ दिनों पहले उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता में डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी. कुछ समय पहले तक उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. उन्हें अस्पताल के आईसीयू यूनिट में भर्ती किया गया था. चिकित्सकों के लगातार प्रयासों और उनके बेहतरीन इलाजों के बावजूद भी उनकी स्थिती लगातार बिगड़ती जा रही थी और अंततः उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली.
सूत्रों के मुताबिक, साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया है. उनका पार्थिव शरीर देर शाम लखनऊ लाया जा सकता है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि साधना गुप्ता, अपर्णा यादव की सास है. लंबे समय तक फेंफड़े के संक्रमण के जूझने के बाद उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली.