शुक्रवार को दिल्ली से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई जहाँ पर मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। वही आग लगने से अबतक इस मामले में 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10-10 लाख रुपए की मदद का एलान किया है।
बता दे कि दमकल की गाड़ियां कथित तौर पर मुंडका आग घटना स्थल पर देर से पहुंचीं, वहीं एक क्रेन चालक ने तब तक घटना स्थल से 50 से अधिक लोगों को बचा लिया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं, बता दे कि। दयानंद तिवारी क्रेन चला रहे थे, जब वह 13 मई को आग की चपेट में आने वाली चार मंजिला इमारत के पास पहुंचे, जिसमें दमकल की गाड़ियां कथित तौर पर दिखाई नहीं दे रही थीं। तब उन्होंने वह अपनी क्रेन की मदद से 50 से अधिक लोगों की जान बचा ली।
आग की घटना में 27 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के लापता होने की खबर है। तिवारी ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से 50 से अधिक लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, अधिक लोगों को नहीं बचाने के लिए उन्हें दुख हुआ क्योंकि भीषण आग तेजी से फैल गई थी।