Ghaziabad: मुरादनगर कांड में SSP की बड़ी कार्रवाई… थानेदार समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड!

गाजियाबाद मुरादनगर थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी शीलेंद्र सिंह तोमर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुरादनगर थाने के सामने हुई युवक रवि शर्मा की दिनदहाड़े हत्या ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब इस सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस प्रशासन ने तीन बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया है।

5 गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा

बुधवार रात रवि शर्मा, जो कार हटाने को लेकर गांव के ही मोंटी चौधरी से विवाद में था, अपनी शिकायत लेकर मुरादनगर थाने पहुंचा। थाने के गेट पर ही घात लगाए बदमाशों ने उसे 5 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी वारदात थाने के सामने हुई, जहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप

परिवारवालों का आरोप था कि रवि को पहले ही धमकियां मिल रही थीं, लेकिन पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी। तहरीर देने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिससे रवि की जान चली गई।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है…

  • 🟥 थाना प्रभारी – शीलेंद्र सिंह तोमर
  • 🟥 रात्रि अधिकारी – सूबे सिंह
  • 🟥 स्थानीय चौकी प्रभारी – मोहित सिंह

एसएसपी गाजियाबाद ने कहा कि थाने के बाहर हुई इस घटना में लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। जांच जारी है और अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

परिजन का आरोप और जन आक्रोश

हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के बाहर धरना दिया और कहा –”अगर पुलिस वक्त रहते शिकायत सुनती, तो आज हमारा बेटा जिंदा होता।”

Related Articles

Back to top button