ट्रेन के स्लीपर कोच के गलियारे में पढ़ी गई नमाज, वीडियो हो रहा वायरल, पढ़ें पूरी खबर

एक तरफ योगी सरकार ने सार्वजनिक या विवादित जगह पर नमाज पढ़ने से रोक लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ इस्लाम धर्म में भी इसकी मनाही है। इसके बावजूद ट्रेन की बोगी में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक तरफ योगी सरकार ने सार्वजनिक या विवादित जगह पर नमाज पढ़ने से रोक लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ इस्लाम धर्म में भी इसकी मनाही है। इसके बावजूद ट्रेन की बोगी में सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूपी के कुशीनगर में खड्डा रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 पर स्टेशन पर खड़ी है।

इसी दौरान बोगी में कुछ लोग चादर बिछा कर सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो 20 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जिसे खड्डा के भाजपा से पूर्व विधायक और वर्तमान में रेलवे बोर्ड के मेंबर दीप लाल भारती ने खुद बनाया है। उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह मेंबर होने के नाते खड्डा रेलवे स्टेशन पर 20 अक्टूबर को निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इसी दौरान सत्याग्रह एक्सप्रेस की एक बोगी में बाहर लोग खड़े थे और बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कुछ नमाज पढ़ते नजर आए। सरकार के फैसले के बावजूद सर्वाजनिक जगह पर नमाज पढ़ना उन्हें नागवार गुजरा और इसे अपने मोबाइल में कर लिया। वहीं रेलवे प्रशासन इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये लोग जानबूझकर सरकार के मनाही के बावजूद सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ रहे थे या ये कोई राजनीतिक स्टंट है। इस्लाम धर्म में भी इसकी मनाही है बावजूद इसके ऐसा करना कहीं ना कहीं एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Related Articles

Back to top button