कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह आज करेंगा बैठक

ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है। वहीं कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह आज एक बैठक करेगा। बैठक में रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाले और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों को बूस्टऱ डोज देने पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह विचार-विमर्श करेंगा।

ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है। वहीं कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह आज एक बैठक करेगा। बैठक में रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाले और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों को बूस्टऱ डोज देने पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह विचार-विमर्श करेंगा।

इस बैठक में बूस्टऱ डोज के साथ ही बच्चों के टीकाकरण पर भी चर्चा की जाएगी. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में लोकसभा में बताया था कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह और राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह वैक्सीनेशन के वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार कर रहे हैं।

वहीं भारत में रविवार को कोविड -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 और मामले दर्ज किए गए। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नौ व्यक्ति, महाराष्ट्र के पुणे जिले में सात और तंजानिया से दिल्ली पहुंचा एक 37 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले 21 हो गये है।

Related Articles

Back to top button