आज देश में भारत के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनायी जा रही है। सरदार पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। उन्होंने 560 रियासतों को भारतीय संघ में विलय किया, जो स्वयं में संप्रभुता प्राप्त थीं।
गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने एकता दिवस पर सभी को शपथ दिलाई।
वहीं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पटेल चौक, नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।