अमरोहा. गुरूवार को अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई. अमरोहा के साथलपुर गौ आश्रय केंद्र में 60 से अधिक गायों के मौत का मामला प्रकाश में आया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि 60 से अधिक गायों की विषैला चारा खाने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यह दुखद घटना प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई है.
60 से अधिक गायों के मौत का मामला जब तूल पकड़ा तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. गौशाला प्रशासन ने गौ आश्रय केंद्र में मीडिया की एंट्री को प्रतिबंधित कर रखा था और गायों की मौत की संख्या छिपाने में लगा हुआ था. प्रशासन मृत गायों को गौशाला में ही दफन करा रहा था. जेसीबी से गड्ढे खुदवाये गए और गायों का दफना दिया गया.
गायों की मौत को लेकर ग्रामीण सड़कों पर भी उतरें और प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक, गौशाला में अब भी 100 से अधिक गायें बीमार हैं. मौके पर पहुंचे अमरोहा के डीएम बीके त्रिपाठी गायों का इलाज करवाने में जुटे हैं लेकिन गौशाला प्रशासन इस पुरे मामले पर पर्दा डालने की कवायद में जुटा हुआ है.