
हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर रेगुलेटर नहर के पास अज्ञात बदमाशों ने रविवार की शाम एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसके बाद ,राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
थाना अमरोहा क्षेत्र के रजबपुर निवासी (40) बाबूराम की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया म्रतक रविवार को अपने सुसराल में किसी कार्य से गया था जहाँ देर शाम को वो बाइक पर सवार होकर अमरोहा जनपद जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला,बताया जा रहा है कि जैसे ही व्यक्ति सिम्भावली के गांव बक्सर नहर पटरी पर पहुँचा तो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया हमले में बाबूराम को बदमाशों ने रोककर हथियार से चार गोली मारकर हत्या कर दी।
इससे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। तो वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमलावर कौन थे, हत्या करने पीछे वजह क्या थी, क्यों हत्या की गई। इन बिन्दुओं की जानकारी लेने में पुलिस टीम जुटी हुई है।
इस संबंध में एएसपी सर्वेश मिश्रा ने की बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।वही घटना से जुड़े हर पहलु पर जांच की जा रही है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।