
बिहार की सियासत में आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में बड़ा ऐलान कर दिया है। विधानमंडल दल की बैठक में उन्होंने कहा कि वो 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेंगे और तेजस्वी यादव को सीएम बनायेंगे।
सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है। नीतीश कुमार ने अपने बयान में यह भी कहा की वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं बनना चाहते हैं। सब मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं।
महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में जदयू, राजद कांग्रेस, लेफ्ट की सभी पार्टियों के विधायकों और MLC ने भाग लिया। तेजस्वी यादव यादव ने बिहार विधानमंडल महागठबंधन विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दे रही है। हम शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, रोजगार और विकास को लेकर गंभीर एवं संकल्पित है।