Noida News: नोएडा में CNG पंप खुलवाने के नाम पर 250 व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं. व्यापारियों से ये ठगी मैमर्स नेक्सन एनर्जिया नाम की कंपनी ने किया हैं.. जिसके खिलाफ व्यापारियों ने केस दर्ज करने की मांग की है..
सेक्टर-53 थाने पहुंचे व्यापारी
इस संबंध में केस दर्ज कराने के लिए व्यापारी सेक्टर-53 थाने पहुंचे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी और ठगी के आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.
व्यापारियों से लेकर डॉक्टर, इंजीनियर बने शिकार
बता दें कि अब तक की जांच में यह सामने आ रहा है कि इस धोखाधड़ी में पंप का लाइसेंस लेने के नाम पर पीड़ित में व्यापारियों से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर तक शामिल हैं. ये वे लोग हैं जो सीएनजी की जरूरत को देखते हुए पंप शुरू करना चाह रहे थे.