नोरा फतेही का कोरोना से हुआ बुरा हाल, पोस्ट शेयर कर कहा- कई दिनों से बेड पर पड़ी हूं…

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही कोरोना संक्रमित हो गई है। इससे पहले करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और कई फिल्मी सितारें कोरोना की चपेट में आ चुके है। ऐसा लग रहा है, इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है। नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कोरोना संक्रमित होने की बात साझा की। उन्होने लिखा, दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं इस वक्त कोरोना से लड़ रही हूं। इसने सच में मुझे बहुत प्रभावित किया है। फिलहाल डॉक्टर्स की देख रेख में हूं। कृप्या आप सभी सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, यह किसी को भी हो सकता है। जीवन से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button