नोएडा में अब घर बैठे ले ऑनलाइन पार्किंग स्पेस, नोएडा प्राधिकरण ने लॉन्च की ऑनलाईन पार्किंग ऐप्लिकेशन..

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर वासियों को लगातार ऑनलाइन सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्क स्मार्ट एप की शुरुआत की गयी है। जिसके ज़रिए आप घर बैठे ही शहर में कहीं भी अपने लिए शहर में पार्किंग स्पेस खोज सकते हैं, नोएडा प्राधिकरण के सभागार में आज की और रितु माहेश्वरी द्वारा इस स्मार्ट एप का शुभारंभ किया गया।

यह एप एप्पल स्टोर और एनरॉइड प्ले स्टोर दोनों में उपलब्ध है। प्रेसवार्ता के दौरान प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि एप डाउनलोड करने उपरांत यूजर को रजिस्टर करना होगा, जिसके लिये यूजर द्वारा इनपुट किये गये मोबाइल नम्बर एवं OTP को दर्ज करने के उपरांत रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा,पार्किंग हेतु बुकिंग से पूर्व यूजर को न्यूनतम एक वाहन की सूचना एप पर दर्ज करनी होगी। इसके उपरांत यूजर अपने सुविधानुसार पार्किंग स्थल, पार्किंग की अवधि का चयन कर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर बुकिंग पूर्ण कर सकता है।

बुकिंग करते समय ई-मेल दर्ज करना अनिवार्य है, जिस पर बुकिंग की इनवाइस / प्राप्ति रसीद QR Code के रूप में प्रेषित की जायेगी। यूजर को पार्किंग स्थल तैनात स्टाफ को ई-मेल पर प्राप्त QR Code अथवा ऐप्प पर my bookings में प्रदर्शित QR Code दिखाना होगा। जिसके उपरांत यूजर अपना वाहन पार्किंग स्थल में लगा सकेंगें। उपरोक्त सुविधा दो पहिया एवं चार पहिया दोनों प्रकार के वाहनों के लिये उपलब्ध होगी।

उक्त पार्किंग स्थलों पर वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था के अनुसार on the spot parking ( offline parking) की सुविधा भी यथावत रहेगी। ऑफलाइन पार्किंग के माध्यम से बुक हो रहे स्पॉट की सूचना भी ऐप्प पर synchronise होगी, जिससे ऐप्प पर खाली पार्किंग स्पॉट्स की सूचना मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button