अब नहीं होगी बत्ती गुल : बैंकिंग व्यवस्था से राज्य लौटाएंगे UP की बिजली, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

अब योगी सरकार 'बैंकिंग' व्यवस्था के जरिए दूसरे राज्यों से भी बिजली जुटाने की कोशिश में जुटी है. इस व्यवस्था के तहत पूर्व में दी गई बिजली को वापस राज्यों से लिया जाएगा. इस कड़ी में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग मात्रा में बिजली जुटाई जाएगी.

देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में बेतहाशा वृद्धि हुई है. कोयले की कमी के चलते देश भर के लगभग अधिकांश राज्यों में बिजली की भारी कटौती की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार रखा है. गर्मी के प्रकोप के बीच यूपी में भी बिजली आपूर्ति की मांग में भारी वृद्धि हुई है.

लिहाजा, बिजली की बढ़ी मांग को लेकर प्रदेश की योगी सरकार इंतजाम जुटाने में लग गई है. इस कड़ी में योगी सरकार ने अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया है जिससे प्रदेश में अब से बिजली की उपलब्धता बढ़ जाएगी. दरअसल, योगी सरकार ने बिजली की समस्या का समाधान करने के लिए अन्य राज्यों से आपूर्ति करने का प्लान बनाया है.

अब योगी सरकार ‘बैंकिंग’ व्यवस्था के जरिए दूसरे राज्यों से भी बिजली जुटाने की कोशिश में जुटी है. इस व्यवस्था के तहत पूर्व में दी गई बिजली को वापस राज्यों से लिया जाएगा. इस कड़ी में अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग मात्रा में बिजली जुटाई जाएगी. सिक्किम और हिमाचल प्रदेश से 400 मेगावाट बिजली आपूर्त की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश से 325 मेगावाट विद्युत और राजस्थान से 283 मेगावाट बिजली ली जाएगी.

इसके अलावा बिडिंग के जरिए भी बिजली की व्यवस्था हो रही है. केवल बिडिंग के जरिए राज्य को आपूर्त करने के लिए 430 से 950 मेगावाट बिजली की व्यवस्था हो रही है. वहीं योगी सरकार बंद पड़े विद्युत उत्पादन इकाइयों को भी जल्द चालू कराने की कवायद में जुटी हुई है.

Related Articles

Back to top button