देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक…

कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनियां दहशत में है। दुनियां भर में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अमेरिका में मंगलवार को इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई तो भारत में संक्रमितों की संख्या 200 पहुंच गई। यहां सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में अब 54 ओमिक्रॉन संक्रमित हो गए। 

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में इसका कहर कोहराम मचा रहा है। जहां ओमिक्रॉन से पहली मौत की पुष्टि हुई तो वही, 73 फीसदी कोरोना के मरीज ओमिक्रॉन से भी संक्रमित पाए गए। यह आंकड़ा महज एक सप्ताह के अंदर ही इतनी तेजी से बढ़ा है। सप्ताह भर पहले यहां तीन फीसदी कोरोना के मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे थे।

बता दें ओमिक्रॉन वैरिएंट में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। तक कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट माने जा रहे डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में भी 30 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं। इतने अधिक म्यूटेशन ही ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button