क्रिसमस के जश्न के बीच ओमिक्रॉन की मार, देश में अबतक 415 मामले

दुनियां भर में ओमिक्रॉन के संकट के बीच अब भारत में भी ओमिक्रॉन से दहशत बढ़ती जा रही है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगो की संख्या अब 400 से ज्यादा हो गई है। ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। बढ़ते मामले को देखते हुए हैं केंद्र सरकार ने सात राज्यों के कुछ बड़े शहरों को अलर्ट पर रखा है।

दुनियां भर में ओमिक्रॉन के संकट के बीच अब भारत में भी ओमिक्रॉन से दहशत बढ़ती जा रही है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगो की संख्या अब 400 से ज्यादा हो गई है। ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। बढ़ते मामले को देखते हुए हैं केंद्र सरकार ने सात राज्यों के कुछ बड़े शहरों को अलर्ट पर रखा है।

देश में इस समय ओमिक्रॉन के 415 मामले है। वही कुल मामलों में से 115 मरीज ठीक हो चूके है। आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा संक्रमित मरीज़ है. महाराष्ट्र में 108 और दिल्ली में 79 केस है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7189 नए मामले सामने आए हैं।

लेकिन बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से अबतक देश में एक भी मौत नहीं हुई है। अभी ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है और तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर कर्नाटक और पांचवें पर केरल है।

Related Articles

Back to top button