कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। देश ओमिक्रॉन के पहले दो मामले कर्नाटक में मिले हैं। बता दें जिनमें से एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक ओमिक्रॉन के 29 देशों में 373 केस मिल चुके हैं।
संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले एक महीने से कोरोना के केस घट रहे हैं। देश के 18 जिलों में स्थिति ठीक नहीं है। 18 जिलों में संक्रमण दर 5 से 10% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 49% जनसंख्या को लगा डबल डोज।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि, 29 देशों में ओमिक्रॉन के 373 केस है। कोरोना के वैरियंट ओमिक्रॉन के 5 गुना ज्यादा संक्रामक होने की आशंका है। ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा तेज फैल सकता है।