ओमिक्रॉन का बढ़ रहा संकट, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, इन नियमों का करना पड़ेगा पालन…

देश में लगातार ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिसने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान ओमिक्रॉन से निपटने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए जाएगें।

वही देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 280 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 65, दिल्ली में 57, तमिलनाडु में 34, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के साथ ही हरियाणा में पहला केस सामने आया है। वहीं गुजरात में बुधवार को ओमिक्रॉन के नौ मामले सामने आए हैं। गुजरात में कुल 23 केस दर्ज हो चुके हैं। केरल (24), उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। आंध्र प्रदेश में दो मामले , पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।

Related Articles

Back to top button