मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर शाम बयान जारी कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिपण्णी को लेकर बड़ी बात कही. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर दिए गए बयान पर सीएम योगी ने कहा कि देश ऐसी अवांछनीय टिप्पणी कभी सहन नहीं करेगा. उन्होंने अधीर रंजन की टिपण्णी को बेहद अभद्र बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा.
सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी अभद्र टिपण्णी के जरिए राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान किया है. उन्होंने आगे कहा कि यह केवल राष्ट्रपति का अपमान नहीं है वरन भारत की मातृशक्ति का अपमान किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि वो कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि देश के जनजाति समाज का अपमान करने वाले कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. गुरुवार देर शाम सीएम योगी ने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि यह देश के जनजाति समाज का अपमान है, यह भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है, भारत के संविधान का भी अपमान है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सांसद की टिप्पणी अभद्र है और इसके लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस पार्टी को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए.
राष्ट्रपति मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की अमर्यादित टिपण्णी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को भाजपा सांसदों ने भी संसद भवन में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया और सोनिया गांधी व अधीर रंजन चौधरी से सार्वजनिक माफी की मांग की.